सुंदर सिंह कॉलेज मेहुस में जल्द ही बीबीए तथा बीसीए की पढ़ाई शुरू कराए जाने को लेकर पहल की जाएगी। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के साथ साथ तकनीकि शिक्षा का अखल भी जग सके। यह बातें बरबीघा विधायक सह कॉलेज के लगातार तीसरी बार सचिव बने सुदर्शन ने जीवी की बैठक में कहा।
विधायक सुदर्शन ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामप्रकाश सिंह के द्वारा उठाए गए इन सुझावों का समर्थन करते हुए कहा कि बीबीए तथा बीसीए की पढ़ाई से क्षेत्र के छात्र छात्राओं के भविष्य उज्ज्वल बनेंगे। कॉलेज में आयोजित गवर्निंग बड़ी की बैठक में विधायक ने कहा कि प्राचार्य डॉ प्रकाश तथा इनकी टीम के फलफल् है कि आज सुंदर सिंह महाविद्यालय मुंगेर विश्वविद्यालय में अपना एक अलग पह्चान बना रखा है।
