बरबीघा: शुक्रवार के दिन नगर के गंज पर मुहल्ला में जाने – माने भोजपुरी सिंगर एवम फिल्म स्टार गुंजन सिंह ने ढाई हजार गरीब और निर्धन लोगों के बीच मुफ्त में कम्बल का वितरण किया। कम्बल वितरण समारोह में जदयू नगर निकाय मंच के प्रदेश महासचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शंकु , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार , रामकरण ,विकास वैभव , चिंटू कुमार , वरुण कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत समाजसेवी विलास यादव ने पुष्प गुच्छ देकर की। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की सेवा और परोपकार से बड़ा न तो कोई पुण्य है और न ही बड़ा कोई धर्म। वितरण समारोह स्थल पर कम्बल लेनेवाले गरीबों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर स्वंसेवक गण लोगों को बारी बारी से कम्बल दिला रहे थे। शिविर में कई विकलांग और विधवा को भी मुफ्त में कम्बल दिया गया।
