8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने झलक दिखला जा शो की ट्रॉफी जीत ली है. इन दोनों की टॉफी जीतने के बाद कई लोग हैरान हो गए हैं. इस बार का झलक दिखला जासोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में जज नोरा फतेही से जुड़ी खबरें भी सामने आई थी जिसमें सृति झा के परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस शो में रोने लगी थी। नोरा फतेही अपने ब्रेकअप को लेकर रोने लगी थी. अब शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आ रहा है. जिसमें विनर का नाम सामने आया है और विनर का नाम सबको हैरान कर रहा है.

झलक दिखला जा में निया शर्मा, रुबीना दिलैक और फैजल शेख जैसे स्टार्स इस शो में नजर आए थे। अब इस शो के विनर का नाम सामने आ गया है। लेकिन जिन दो लोगों ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। वो महज 8 और 12 साल के है। गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने शो को जीत लिया है। कारी के लिए बता दें कि इस शो के फिनाले में रुबीना दिलैक, गश्मीर महाजनी, गुंजन सिन्हा, फैजल शेख सृति झा और निशांत भट्ट बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।झलक दिखला जा की ट्रॉफी ये दो बच्चे ले गए।