संवाददाता – बरबीघा:- बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी भाजपा नेता रामानुज सिंह उर्फ हीरालाल सिंह पर उसके पड़ोसी दीपक कुमार के द्वारा उनके ऊपर गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप लगाकर मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया है.इस संबंध में पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि उनके घर के आगे कुछ गैरमजरूआ जमीन है जिस पर वह अपनी तीन-चार कमर्शियल वाहन खड़ा करते हैं जिसे हीरालाल सिंह के द्वारा अपना खानदानी जमीन बताया जाता है.
राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर उन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाया और जमीन पर 144 लगवा दिया.इससे पहले कि वे प्रशासन का सम्मान करते हुए जमीन पर से अपना गाड़ी हटाते उन्होंने उनकी गाड़ी का रात्रि में ही शीशा बड़े पत्थरों से मार कर तोड़ दिया.जिसके खिलाफ मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है.यही नहीं घर का दरवाजा गलत ढंग से खोलने के लिए वह लगातार पिछले 6 बरसों से प्रशासनिक तौर पर दबाव बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
वही मिशन ओपी प्रभारी मोहम्मद फैयाज ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 6 वर्षों से घरेलू झगड़ा चल रहा है. बटवारा और दरवाजा खोलने को लेकर अक्सर दोनों बच्चों के बीच झगड़ा होते रहता है. दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर थाने में बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. दीपक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर न्यायालय में भी अपील किया गया है न्यायालय का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा.
