प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

शेखपुरा न्यूज़ :अरियरी प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसैनाबाद का नियमित छात्र राहुल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसी प्रकार जूनियर वर्ग में नबीनगर ककरार के करण मालाकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शुभम कुमार, आदित्य कुमार और सुहानी कुमारी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस संबंध में बताया गया कि सभी चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र पर विभिन्न विद्यालयों के 12 शिक्षकों की तैनाती की गई थी। शिक्षकों की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

source:शेखपुरा की हलचल