Bride Groom Video : मंडप में दूल्हे ने प्यार से छू लिया दुल्हन का गाल, फिर इतना पीटा दुबारा उठ ही नहीं पाया- देखे वीडियो

Bride groom video : इस वीडियो में आप देख सकते है की ज़रा सी बात के लिए दुल्हन भड़क जाती है. और दूल्हे पर धावा बोल देती है, उसने भरी महफ़िल में दूल्हे को धोकर रख दिया.

Bride Groom Viedo
मंडप में दूल्हे ने प्यार से छू लिया दुल्हन का गाल


Bride groom video : शादी – ब्याह के समय बहुत तरह के नज़ारे देखने को मिलते है. कभी बाराती अपने फनी अंदाज़ से सबका दिल जीत लेते है. तो कभी दूल्हा – दुल्हन अपने यूनिक एंट्री से धमाल मचा देते है, कभी – कभी शादी में दूल्हा – दुल्हन के बीच मारपीट का वीडियो भी देखने को मिलते है, सोशल मीडिया पर फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमे दूल्हा – दुल्हन एक -दूसरे से मंडप पर ही झगड़ने लगते है, वीडियो में देख सकते है.की फेरे होने से पहले दूल्हा – अपनी दुल्हन के साथ मस्ती करने लगता है, जो दुल्हन को अच्छा नहीं लगता है, और वो बुरी तरह से चिढ जाती है.

viralclips का इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Niranjan Mahapatra (@official_viralclips)

दूल्हे से भीड़ बैठी दुल्हन…
शादी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते है की कैसे दूल्हा – दुल्हन शादी के मंडप पर बैठ कर शादी से जुड़े रस्मो को कर रहे है, अब कुछ ही देर में फेरों के लिए खड़े ही होने वाले थे, की दूल्हे को मस्ती चढ़ गयी, और वो दुल्हन को प्यार से टच करने लगता है, इसी के कारण दुल्हन चीढ़ जाती है. और वो दूल्हे को मारने लगती है,और देखते ही देखते दोनों में मारपीट ज्यादा बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें..  King Cobra : सांपों की गिनती दुनिया से सबसे खतरनाक जीवों में की जाती है.

viralclips का इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Niranjan Mahapatra (@official_viralclips)

मेहमान भी नहीं रोक सके हसीं….

दूल्हा – दुल्हन जिस तरह से भिड़ते नजर आ रहे है इन्हे देखकर एक पल के लिए सारे मेहमान लोग शोक में रह जाते है, सारे के सारे लोग उनकी ऐसी हरकत पर हसने लगते है. विवाह का यह वीडियो official – viralclips के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है, वीडियो पर लिखे कैप्शन से यह पता चलता है, की यह वीडियो नेपाली शादी से सम्बंधित है.