बिहार के सियासी गलियारे में आज आंदोलन बहुत तेज है. दरअसल नीतीश कुमार आज विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इसलिए इस फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के पांच नेताओं के घर पर सीबीआई छापेमारी कर चुकी है. राबड़ी देवी के राखी भाई सुनील सिंह के साथ निजी सचिव नागमणि यादव के घर भी छापेमारी की गई है।

लोगों को डराने के लिए है सीबीआई की छापेमारी – राबड़ी देवी
गौरतलब है कि राजद एमएलसी सुनील सिंह लालू यादव परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं राबड़ी देवी ने मुंहतोड़ जवाब देने वाले भाई सुनील सिंह के घर छापेमारी की कड़ी निंदा की है. राबड़ी देवी ने कहा, “लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार से डरे हुए हैं. भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं। हम लोगो के पास मेज योग है, में सायन में प्रज्ञा के रंग। सीबीआई की छापेमारी लोगों को डराने के लिए है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। बिहार के लोग हमारा परिवार हैं और हमारा परिवार सबकी निगरानी कर रहा है. उन लोगों (भाजपा) ने देश को लूटा है।”
हाल ही का ट्वीट
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है BJP का. सत्ता जाने से तिलमिलाई भाजपा अब और कर ही क्या सकती है? पगलाई बस @RJDforIndia इंडिया पर रेड करवा रही है.
— Dr Mukesh Raushan (@DrMukeshRaushan) August 24, 2022
भाजपा नेताओं की अकूत अवैध संपत्ति पर CBI, ED, IT का ध्यान किस जनम में जाएगा? pic.twitter.com/0Au14BAUUx
सीबीआई ने राजद के पांच नेताओं के घर पर छापा मारा है
बता दें कि सीबीआई ने आज सुबह राजद सांसद अशफाक करीम के साथ विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद से राज्यसभा सांसद फयाद अहमद और एमएलसी सुबोध राय और राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर छापेमारी की है. खबरों के मुताबिक सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े एक मामले में ये छापेमारी की है. सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी भी आरोपी हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सीबीआई की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.