पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था चालक
चेवाडा..शेखपुरा – सिकंदरा पथ पर शुक्रवार की सुबह लहना गांव के समीप एक पिकप भान और ट्रक के बीच टक्कर की घटना में मृत पिकप भान चालक की पहचान कर लेने का दावा पुलिस ने की है। इस बाबत करंडे थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल राज्य अन्तर्गत नाडिया जिला के काली गंज थाना में पड़ने वाले रधिकापुर गांव निवासी मो हारून शेख के तीस वर्षीय पुत्र जब्बर शेख के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि युवक निकटवर्ती नालंदा जिला के बिहार शरीफ बाजार में फल की खेप पहुंचाकर पिकप भान लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी लहना के पास इसके वाहन के अगले टायर के फट जाने वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई और घटना में युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक की जेब से बरामद एक लाख चार हजार रूपए भी बंगाल के फल व्यवसाई को अधिप्राप्ति नामा बनाकर सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मृतक की लाश को भी पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।
