चेवाड़ा…करण्डे थाना क्षेत्र के कपासी गांव में ट्रैक्टर पलट जाने से 28 वर्षीय उप चालक कृष्णा कुमार उर्फ खुखर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई । करण्डे थानाध्यक्ष मनोज झा ने बताया कि ट्रैक्टर कपासी गांव के कोला नदी स्थित सड़क में मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से गड्ढे में पलट गई इस वजह से ट्रैक्टर पर सवार उप चालक कृष्णा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । सड़क पर मोड़ आगे आ जाने के कारण चालक द्वारा ट्रैक्टर नहीं संभल सका और सड़क किनारे सड़क बनाने के दौरान खोदे गए गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गई और ट्रैक्टर का चारों चक्का ऊपर हो गया। प्रत्यक्ष कार्यों ने बताया कि उप चालक कृष्णा कुमार ट्रैक्टर से कूदने की फिराक में था लेकिन ऐन वक्त पर ट्रैक्टर इसके छाती पर ही दब गई इस वजह से युवक की मौत हो गई ।
इधर युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटनास्थल पर सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे लाश को निकाला गया ।सूचना मिलने पर करण्डे थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।
