शेखपुरा / चेवाडा। ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित ज़िला क्रिकेट लीग सत्र 2019-20 के फाइनल मैच में शनिवार को आजाद ग्राउंड चेवाडा के मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने बुधौली सी सी को एक विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली । पहले बल्लेबाजी करते हुए बुधौली ने 19 .03 ओवर में 165 रन बनाए टीम की ओर से बबलू ने 66 अमन 25 आशिक अली 26 एवं अमरजीत राय ने 14 रन बनाये ।
बरबीघा की ओर से प्रेम कुमार 04 रन पर 02 सोनू सिंह 15 रन पर 04 एवं सूरज ने 40 रन पर 02 विकेट लिए बरबीघा की टीम ने मैच निर्धारित 25 ओवर में 09 विकेट पर 166 रन बनाकर एक विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से सोनू सिंह 58 रुद्र प्रताप 21 आर्यन अमन 15 एवं सूरज ने 18 रन बनाए। बुधौली टीम से मुकेश यादव 32 पर 03 विकास यादव 20 पर 02 एवं परमिंदर ने 34 रन पर 03 विकेट प्राप्त किया।
बरबीघा के सोनू सिंह को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द। सीरीज घोषित किया गया। मैच का उद्घाटन शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने गुब्बारा एवं कबूतर उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । पुरस्कार का वितरण विधायक ने किया। इस मौके पर नालन्दा नवादा लखीसराय के जिला सचिव एवं बी सी ए के जिला सचिव संजय सिंह उपस्थित थे ।
