अरियरी / चेवाडा। अलग अलग थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर देशी शराब और जावा महुआ बरामद की है। कसार थाना के पुलिस जमादार दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वरुनी गांव में छापामारी कर एक सौ किलो जावा गुड बरामद की।

जिसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।इसी तरह चेवाडा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चकद्रा गांव में छापामारी कर लाल मोहन चौधरी के घर से कई लीटर देशी शराब बरामद की। लेकिन कारोबारी निकल भागने में सफल हो गया।
