शेखपुरा न्यूज़। जिला मुख्यालय स्थित निजी विद्यालय अमर ज्योति में बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। विश्व कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को इस अभियान की शुरुआत की गई थी। शुक्रवार 11 नवंबर को उस दिन खुराक देने से वंचित बच्चों को यह दवा दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक सियाराम सिंह प्राचार्य, मदन कुमार पंडित राकेश कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षको की उपस्थिति में बच्चों को खुराक दी गई। इस अवसर पर बच्चों को कृमि नाशक दवा के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

बताया गया कि पेट में कीड़ा रहने के कारण बच्चों के पोषण पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। कई लोगों को इससे रक्ताल्पता की भी समस्या सामने आ जाती है । बच्चों को 6 महीने के अंतराल पर कृमि नाशक दवा लेने की सलाह दी गई ।गौरतलब है कि जिले भर के 1 से 19 आयु वर्ग के तीन लाख साठ हजार बच्चों को दवा देने के साथ यह अभियान जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर सफलतापूर्वक संचालित किया गया। जिलाधिकारी सावन कुमार ने अभ्यास मध्य विद्यालय में इस अभियान की शुरुआत की थी।
Source:शेखपुरा की हलचल