शेखपुरा : जिले में श्रम विभाग अब सक्रियता दिखाने लगा है. इसी सक्रियता की वजह से बाल श्रमिकों को मजदूरी से मुक्त कराया जा रहा है. मजदूरी से मुक्त कराने का यह काम किया गया. श्रम अधीक्षक के द्वारा इसकी जानकारी दी गई और इसमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यालय से पत्र जारी कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी कहा गया है.
इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बरबीघा के मां अंबे ईट उद्योग पर छापेमारी की गई जहां 2 बाल मजदूर को मुक्त कराया गया. यह छापेमारी विपिन कुमार सिंह के चिमनी पे की गई. जहां से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. दोनों माल बाल मजदूर वहां के लोकल थे. एक मिर्जापुर निवासी था दूसरा लालू नगर निवासी था. दोनों को वहां से मुक्त कराया गया है.
साथ ही साथ ऐसा करने वालों पर ₹40000 का जुर्माना भी लगाया गया है. बताया जाता है कि यह अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. बाल मजदूरों को चिमनी भट्ठा पर काम करते खुलेआम देखा जाता है. सुबह में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर ईट उतारते हुए बच्चों को शेखपुरा नगर, बरबीघा नगर में खुलेआम देखा जाता है. पहली बार इस तरह की कार्रवाई हुई है जिससे चिमनी मालिक में हड़कंप देखा जा रहा है.
सोर्स:शेखपुरा ताज़ा खबरें
