बरबीधा: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम नागरिक परेशान नजर आ रहे है। बीती रात्रि चोरों द्वारा एक साथ तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना एक ई रिक्शा की चोरी कर ली गई। जबकि समीप के एक लकड़ी के गुमटी भी तोड़ कर उसका सामान चोरी कर लिया गया । जबकि एक सैलून में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।चोरी की घटना जीरोमाइल गंगटी के पास घटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि दीना यादव ई रिक्शा चलाने का काम करता था। ई रिक्शा केवटी से बरबीघा चलाकर अपने जीविका का पालन करता था। जिसे रात में घर के पास से चोरी कर लिया गया। वहीं एक दिव्यांग व्यक्ति अपने परवरिश को लेकर गुमटी में दुकान खोलकर अपना जीविका चला रहा था ।उसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कर्ज लेकर दो हजार रूपए का सामान सिगरेट इत्यादि उसने लाकर रखा था। जिसे चुरा लिया गया। बैटरी, चार्जर आदि की चोरी की गई। वही डुमरी गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के बगल के सैलून में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
सोर्स : शेखपुरा की हलचल
