बिहार के CM नितीश कुमार द्वारा अपने प्रदेश को सुधारने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, जिसके थ्रू सीएम ने 27 नवंबर को हर घर गंगा जल का उद्घघाटन किया जायेगा जबकि 28 नवंबर को गया और बोधगया में इस परियोजना की शुरुआत की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पटना के मोकामा में हाथीदा घाट से गंगा का पानी लेके के कई शहरो में पाइप के द्वारा सप्लाई किया जायेगा, आइये देखते है क्या है, पूरी न्यूज़

दरअसल बिहार सरकार के द्वारा पेयजल को लेकर एक कदम उठाया गया है, जिसके अंतर्गत साउथ बिहार के शहरो में होने वाली पानी की किल्लतों को वैसे गंगा जल जहां की मात्रा अत्यधिक है, वहां से उठा कर पाइप के द्वारा उन सभी शहरो में ट्रांसफर किया जायेगा, जहां के जलाशय गर्मियों में सुख जाते है, और इसी के समाधान के लिए नितीश कुमार के द्वारा उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है, इस परियोजना में गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत जलाशयों में बाढ़ के पानी का भंडारण किया जाएगा. इस पानी को संग्रहित करने के बाद प्यूरिफाई किया जाएगा, ताकि ये पानी पिने योग्य हो
आपको बता दे की नितीश कुमार द्वारा 27 नवंबर को राजगीर में तथा 28 नवम्बर को गया तथा बोधगया का उद्घघाटन करेंगे अभी फिलहाल इनही तीनो शहरो में पानी की किल्लतों को देखते हुए परियोजना की शुरूआत की जाती है, अगर इस योजना के उद्देश्य की बात करे तो इसमें गया बोधगया और राजगीर जैसी शहरो में जल की आपूर्ति को पूरी की जाएगी इस योजना के तहत बाढ़ के दौरान गंगाजल के साथ आने वाली सिल्ट को रोकने के लिए पाइप लाइन में अत्याधुनिक फिल्टर लगाया गया है,
सरकार द्वारा गया बोध गया और राजगीर स्तिथ सभी घरो में पानी सप्लाई करने के लिए तकनिकी व्यवस्था क़र ली गयी है गया जिला के मोहरा प्रखंड के ततेर ग्राम स्थित पहाड़ी के पास जलाशय का निर्माण कराया गया है. अब तक हम को ऐसा देखने को मिल रहा था गंगा जल का पानी गंगा के किनारे रहने वाले लोगो को ही मिलता था, पर सरकार द्वारा किये गए इस परियोजना के द्वारा सबको गंगाजल का पानी प्राप्त होगा