जिले में पड़ रही लगातार ठण्ड से सर्दी-जुकाम जैसी छोटी मोटी बीमारियों को लेकर मरीजों की भीड़ अस्पतालों में लग रही है। जिला अस्पताल समेत शहर के निजी अस्पतालों व क्लीनिक में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। इनमें ज्यादा संख्या छोटे बच्चों और महिलाओं की रहती हैं। वहीं, गुरुवार को सर्दी-जुकाम जैसी छोटी मोटी बीमारियों को लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी के आगे मरीजों की भीड़ लगी रही।
हालांकि, ज्यादातर लोगों में मौसम परिवर्तन होने के कारण सामान्य सर्दी-जुकाम की शिकायत है।मौसम का विपरीत असर होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में ज्यादातर मरीज सर्दी-खांसी से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में शहर समेत आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। मरीजों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं, तीन दिन बाद जिले में गुरुवार को धुप निकलने से अस्पताल में मरीज की भीड़ अधिक रही। दिन ढलने के साथ ही तेजी के साथ तापमान में गिरावट हो रही है। जिको लेकर चौक-चौराहों पर लोगों को सुबह और शाम के समय अलाव जला कर आग तापते देखा जा सकता है।
