भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरबीघा अंचल के सीपीआई के शाखा कमिटी की बैठक संपन्न

बरबीघा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरबीघा अंचल के सर्वा शाखा की बैठक विपिन सिंह के बैठका पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच धनुषधारी प्रसाद के अध्यक्षता में हुआ संपन्न। बैठक में सीपीआई के वार्षिक सदस्यों नवीकरण एवं बड़ी संख्या में नए सदस्यों की भर्ती एवं पार्टी के 97 वर्ष पूरा होने पर 26 दिसंबर को बरबीघा अंचल कार्यालय राजेंद्र भवन थाना चौक पर समारोह पूर्वक मनाने का फैसला लिया गया।

Communist Party of India Barbigha Zone CPI branch committee meeting concluded
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरबीघा अंचल के सीपीआई के शाखा कमिटी की बैठक संपन्न

सीपीआई के अंचल सचिव धर्मराज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बरबीघा अंचल कमिटी ने फैसला लिया है कि जनता के ज्वलंत सवालों को गांव-गांव में चिन्हित कर लिस्ट बनाकर, उसके समाधान के लिए 10 जनवरी को बरबीघा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक विशाल प्रदर्शन करने का योजना बनाया गया है।

जिसमें बड़ी संख्या में सर्वा शाखा से किसान मजदूर छात्र नौजवानों महिलाएं भाग ले और अपने हक अधिकार की रक्षा करें।बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शाखा मंत्री हरगोविंद यादव, चंदेश्वर माझी, दामोदर सिंह, सुदीन मांझी, वर्तमान मुखिया पति विनोद सिंह एवं दयानंद दास भी उपस्थित थे ।