अरियरी: प्रखंड अंतर्गत ससबहना चौक स्थित नव जीवन विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक राजेश्वरी प्रसाद का हार्ट अटैक होने से शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है। वे कसार गांव के रहनेवाले थे। बहुत दिनों तक वे ससबहना में और कई गांवों में शिक्षण का कार्य कर चुके हैं।
इस बाबत नवजीवन स्कूल के निदेशक कमलेश कुमार मानव ने कहा कि इस क्षेत्र के शिक्षा जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है। वहीं विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर शिक्षक के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक सभा में कई शिक्षक शिक्षिका और छात्र गण उपस्थित थे।
सोर्स:शेखपुरा की हलचल
