शेखपुरा न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हेमन्त कुमार श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया। दरअसल न्यायमूर्ति के द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरा में शेखपुरा न्यायालय में पहुंचे। इनके साथ साथ न्यायमूर्ति बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के एक्सक्यूटिव अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शरण भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कोरोना महामारी के घोर संकट के समय में लोगो को जागरूक करने और सेवा करने वाले सिविल सर्जन, डाक्टर, अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी आदि को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी्, डीएम इनायत खान, एसपी कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
