सदर अस्पताल में 70 जबकि बरबीघा रेफरल अस्पताल में 100 लोगों ने लिया कोरोना रोधी टीका का दूसरा डोज़ कोरोना रोधी टिका का दूसरा डोज के लिए सदर अस्पताल में कुल 100 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें सोमवार को 70 लोगों को कोरोना रोधी टीका का दूसरा डोज दिया गया। जबकि बरबीघा रेफरल अस्पताल में 220 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना रोधी टीका का दूसरा दोज़ देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 100 लोगों को टीका दिया गया। इसी प्रकार जिले भर में कुल 170 लोगों को कोरोना रोधी टीका का दूसरा डोज दिया गया।
कोरोना से बचाव को लेकर जिले भर में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । जिसको लेकर गिरीहिंदा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 नगर परिषद कर्मियों को टिका दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को पीएचसी में कुल 150 नगर परिषद कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें कुल 30 लोगों को कोरोनावायरस दिया गया है वहीं शेखपुरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना रोधी दूसरा दोज भी दिया जा रहा है।
