इनर व्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे इस अवसर पर ट्री प्लांटेशन के साथ-साथ शेखपुरा के सी.एस डॉक्टर पृथ्वीराज को प्लांट,अंग वस्त्र, चॉकलेट, देकर किया सम्मानित I इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने भी निभाया अहम भूमिका I जिसमे शेखपुरा सदर के सभी डॉक्टर्स को भी अंग वस्त्र व चॉकलेट देकर तथा केक काट कर मनाया डॉक्टर्स डे I
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा मंजू कुमारी ,उपाध्यक्ष जूली देवी,सचिव सुमन गुप्ता ,राखी,मिनी आभादेश पाण्डेय,प्रीति गुप्ता व अन्य रोटेरियन अध्यक्ष दीपक कौशिक,सचिव सचिन कुमार गुड्डू व् अन्य..I

सम्मानित डॉक्टरो में डॉ.कृष्णा मुरारी,डॉ.रिंकी कुमारी,डॉ.संगीता कुमारी ,डॉ.राजीव कुमार,डॉ.रामाश्रय प्रसाद,डॉ.विनय कुमार,डॉ.रजनीकांत कुमार,डॉ.सतेंद्र कुमार ,डॉ.मृगेन्द्र प्रसाद सह पत्नी, एवं अस्पताल प्रबंधक श्री धीरज जी, ब्लड बैंक प्रभारी श्री रणवीर जी शमील हुए I