शेखपुरा : जिलें के बरबीघा में पेट्रोल पंप के संचालक की गजब दबंगई सामने आई है. दबंगई ऐसी की बाथरूम का उपयोग करने जा रहे हैं अपने ही एक ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उक्त ग्राहक के पास आकर धमकी भी दी गई. ग्राहक के द्वारा जिला लोक शिकायत में इसके लिए शिकायत दर्ज कराई गई है. पेट्रोलियम विभाग को भी लिखा गया है.
यह मामला बिहार रोड स्थित भारत पेट्रोलियम से जुड़ा हुआ है. मारपीट का आरोप संचालक अशोक सिंह पर लगाया गया है। उनके परिवार के लोगों ने दुकान पर आकर युवक को धमकी भी दी है. युवक बरबीघा के कुसेढ़ी गांव निवासी रजनीश कुमार हैं. पीड़ित युवक ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह बरबीघा के पेट्रोल पंप पर शाम में पेट्रोल लेने के लिए गए. इसी बीच बाथरूम का उपयोग करना चाहा तो अशोक सिंह के द्वारा उन्हें उपयोग नहीं करने की बात कही गई.
जब उनके द्वारा पूछा गया कि पेट्रोल पंप पर रोकने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. आप क्यों रोक रहे हैं. तो उनके साथ सभी ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. वह किसी तरह बाइक वहां छोड़कर जान बचाकर भागे. बाद में परिवार के लोग बाइक लाने के लिए गए. वहीं दुकान पर आकर अशोक सिंह के परिवार के लोगों ने धमकी भी दी है. इस मामले की शिकायत भारत पैट्रोलियम से भी की गई है और जिला लोक शिकायत में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है.
सोर्स:शेखपुरा ताज़ा खबरें
