शेखपुरा न्यूज़। मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक( डीआईजी) संजय कुमार ने गुरुवार को यहां पहुंच कर पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। डीआईजी का यह निरीक्षण कार्यक्रम मुख्य तौर पर कार्यालय के वित्तीय पहलू तक जुड़ा रहा । एक दिवसीय दौरे पर डीआईजी के यहां पहुंचने पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।उन्हें पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया । यहां पहुंचते ही डीआईजी ने एसपी कार्तिकेय शर्मा के समक्ष उनके कार्यालय का घंटों बारीकी से निरीक्षण किया।

डीआईजी ने वित्तीय मामलों से संबंधित कई पंजियों और दस्तावेजों का संधारण करने के तरीकों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उसके बाद डीआईजी पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। वहां पुलिस के वाहनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही वहां भी कई प्रकार के पंजियो के संधारण के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। डीआईजी ने जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए डीआईजी ने अपने इस कार्यक्रम को रूटीन वर्क बताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी खामियां सामने नहीं आई है। छोटे-मोटे कमियों को दूर करने का निर्देश मौके पर उपस्थित एसपी को दिया गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अगले साल तक इस जिला में पुलिस लाइन के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीआईजी ने यहां पुलिसकर्मियों के कामकाज को संतोषजनक बताया
source:शेखपुरा की हलचल