24 अनुशंसित अभ्यर्थियों का जिला आवंटन कर जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति

शेखपुरा न्यूज़।बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार, पटना द्वारा समाहरणालय लिपिक/ बेंच क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु 24 अनुशंसित अभ्यर्थियों का जिला आवंटन कर जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति संबंधी अग्रेतर कार्रवाई किये जाने के निदेश के आलोक में बुधवार को उप विकास आयुक्त ए के झा एवं सोनी कुमारी वरीय उपसमाहर्त्ता शेखपुरा-सह-स्थापना प्रभारी पदाधिकारी द्वारा अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

24 लिपिकों को लिपिक/बेंच क्लर्क के पद का नियुक्ति

ज्ञातव्य हो कि अंतिम रुप से चयनित कुल 24 लिपिकों को समाहरणालय शेखपुरा लिपिक/बेंच क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया था। जिसे शेखपुरा जिलान्तर्गत विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी नवनियुक्त कर्मियों का बधाई दी गई एवं आने वाले दिनों में अपने कर्त्तव्य का सही तरीके से अनुपालन करने हेतु प्ररित किया गया।

source:शेखपुरा की हलचल