अग्रणी बैंक की जिलास्तरीय परामर्शदात्री की बैठक संपन्न

शेखपुरा न्यूज़। शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक की जिलास्तरीय परामर्शदात्री की बैठक का समाहरणालय स्थित मंथन सभागार किया गया। सर्वप्रथम समीक्षा के क्रम में बताया गया कि रिजर्व बैंक के गाईड लाईन के अनुसार सभी पंचायतों में बैंकिंग सुविधा होना है। जिस पंचायत में बैंकिंग सुविधा नही है। वहाँ बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, आई॰सी॰आई॰सी॰आई॰, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आई॰डी॰बी॰आई, उत्कर्ष बैंक आदि के प्रतिनिधि उपस्थित नही थे। जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई।

अग्रणी बैंक की जिलास्तरीय परामर्शदात्री की बैठक संपन्न
परामर्शदात्री की बैठक संपन्न


अग्रणी जिला प्रबंधक (एल॰डी॰एम॰) द्वारा बताया गया कि विगत जून माह से सितम्बर माह तक एस॰बी॰ एकाउंट में वृद्वि हुई है साथ ही डेबिट कार्ड भी 313071 से बढ़कर 329920 हो गया है।एच॰डी॰एफ॰सी॰ के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनके सभी सेविंग एवं करेंट एकाउंट डिजिटल कर दिया गया है। जबकि केनरा बैंक का 80 प्रतिशत, यूको बैंक का 70 प्रतिशत, ग्रामीण बैंक का 68 प्रतिशत डिजिटाईजेशन किया गया है। जिला पदाधिकरी द्वारा सभी को निदेश दिया गया कि माह सितम्बर में ही शत-प्रतिशत डिजिटाईजेशन किया जाना था। इसे गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाय। जिले में सी॰डी॰ अनुपात में धीमी प्रगति को देखते हुए तेजी लाने का निदेश दिया गया।कृषि क्षेत्र खासकर हार्टीकल्चर, कृषि यंत्र एवं कृषि संबंधित वाहनों की खरीद पर लोन देने पर विशेष जोर देने का निदेश दिया गया। वर्त्तमान में कृषि ऋण के लक्ष्य का मात्र 34.05 प्रतिशत ही उपलब्ध कराया गया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी लंबित के॰सी॰सी॰ में अपने स्तर से एल॰पी॰सी॰ संबंधित समस्या का समाधान से संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर संबंघित जिलास्तरीय पदाधिकारी, कई बैंकों के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Source:शेखपुरा की हलचल