जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का उद्घाटन

शेखपुरा न्यूज़। मंगलवार को जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा रवि शास्त्री द्वारा किया गया।संभाग प्रभारी सुधीर मोहन द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में 20 माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे 10 विधा में भाग लिए। हर विधा में चयनित प्रथम छात्र एवम छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।पूर्व के दो सालो में यह प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था।

जिला स्तरीय कला उत्सव

चयनित छात्र छात्राओं की सूची इस प्रकार है।
शास्त्रीय गायन में प्रिंस कुमार और खुशी कुमारी शास्त्रीय वादन में तनु कुमारी और रोहित कुमार स्वर वाद्य में पीयूष कुमार और सारिका कुमारी पारंपरिक लोकगीत में अंजली कुमारी और प्रियांशु कुमार शास्त्रीय नृत्य में छोटी कुमारी और विश्वनाथ कुमार लोकनृत्य में तनु कुमारी और अनु कुमार नाटक में मुस्कान कुमारी और गुलशन कुमार दृश्य शब्द में अतुल राज और अंजली कुमारी खेल खिलौना में अध्ययन राज और पायल कुमारी दृश्य में सचिन कुमार और खुशबू कुमारी ने सफलता प्राप्त की।

source:शेखपुरा की हलचल