जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

शेखपुरा न्यूज़। शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट भवन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ समग्र शिक्षा के साथ-साथ परिचार्य डाइट शेखपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में सभी 6 प्रखंडों के कुल 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छठवीं से आठवीं तक के जूनियर वर्ग और 9वीं से 12वीं तक के सीनियर वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम के उपरांत विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में उच्च विद्यालय अंबारी के नीरज कुमार को प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा उच्च विद्यालय भदौस पचना के शिवम राज को द्वितीय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के कशिश कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय नबीनगर ककरार के करन मालाकार प्रथम स्थान पर रहे। उच्च मध्य विद्यालय महसार के रोशन कुमार द्वितीय स्थान एवं मध्य विद्यालय शेखुपुर बाजार के नंदनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शुभम कुमार को प्रथम धर्मवीर कुमार को द्वितीय एवं आदिल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सनी कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय एवं राजू कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर संभाग प्रभारी सुधीर मोहन, बृजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार विमल, अभिनंदन कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक कर्मी मौजूद थे।

Source: शेखपुरा की हलचल