शेखपुरा न्यूज़ : जिले के बिगड़े स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. जिलाधिकारी सावन कुमार ने अचानक सदर अस्पताल पहुँच कर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम सावन कुमार द्वारा अस्पताल के इनडोर आउटडोर लेबर वार्ड, एसएनसीयू, दवा वितरण केंद्र, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे स्टोर रूम का निरक्षण किया।

इस संबंध में डीएम सावन कुमार ने बताया कि व्यवस्था को ठीक किए जाने के उद्देश्य से लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई में लगा है। इसी कड़ी में एसएनसीयू वार्ड में 17 बेड है उसको बढ़ाकर 30 बेड की बढ़ाने की बात कही गई है। महिला चिकित्सक की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर शेखपुरा सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति किए जाने का अनुरोध किया जाएगा। अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन भी मौजूद थे|
source: sheikhpura mail