शेखपुरा न्यूज़। जिले में स्वास्थ्य सेवा को चुस्त-दुरूस्त एवं सर्व सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा संयुक्त रूप में बीती रात्रि अचानक सदर अस्पताल शेखपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई को देखकर अपनी नाराजगी व्यक्त किये। ड्यूटी पर डॉ॰ अमित अग्रवाल उपस्थित थें। दूसरे डॉ॰ विपीन कुमार चौधरी अनुपस्थित पाये गये ।

जबकि उस समय उनकी ड्यूटी थीं। जिला पदाधिकारी द्वारा डॉ॰ विपीन चौधरी का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया। प्रसव वार्ड के निरीक्षण के क्रम में न तो बेड पर चादर था, और न ही शौचालय एवं एस॰एन॰सी॰यू॰ की साफ-सफाई संतोषजनक थीं। धर्मशीला कुमारी एवं चंदा कुमारी अपने ड्यूटी पर उपस्थित थीं। परंतु उनके साफ-सफाई का कार्य असंतोजनक पाये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
साथ ही जिला पदाधिकारी ने संबंधित एजेंसी का 75 प्रतिशत कटौती करने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने एवं कार्यों का निष्पादन करने का निदेश दिया।
source:शेखपुरा की हलचल