वर्ष 1994 मे शेखपुरा को मिला था जिला का दर्जा, 31 जुलाई को शेखपुरा जिला का मनेगा स्थापना दिवस I
शेखपुरा। गुरुवार को समाहरणालय, शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में आगामी जिला स्थापना दिवस 2022 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बता दें कि गत 31 जुलाई 1994 को कांग्रेस सांसद रहे राजो सिंह के प्रयास से शेखपुरा को जिला का दर्जा मिला था। जिला का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला के सभी थानों, विद्यालयों, पेट्राॅल पम्पों एवं सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालय में नीला प्रकाश लाईट लगवाने का निदेश दिया गया। जिला स्थापना दिवस के दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा को लेकर विचार किया गया। विभिन्न विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजन का दायित्व सौंपा गया। विभिन्न विभागों को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा स्टाॅल लगाने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही निदेशित किया गया है कि स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराया जाय एवं खेलकूद की गतिविधियां कराई जाय।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसमे खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, प्रभातफेरी आदि शामिल है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ए के झा , अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा , सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता हरिशंकर राम , सभी वरीय उप समाहर्ता , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशांत , एल॰डी॰एम॰ के साथ साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय आदि उपस्थित थें।