शेखपुरा।शराबबंदी जागरूकता को लेकर शिक्षा-विभाग,शेखपुरा द्वारा विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर पर वाद-विवाद एवं निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक व उच्च-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया था। जिसमें जिला स्तर पर तमाम सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल की आलिया प्रवीण ने वाद-विवाद में जहां उच्च-विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया । स्कूल के छात्र माध्यमिक स्तर पर राम राज ने वाद-विवाद प्रथम स्थान ही पाया।

डीएम सावन कुमार ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनको पुरस्कृत किया।तत्पश्चात विद्यालय-प्रशासन ने भी इस उपलक्ष में दोनों को उपहार देकर प्रार्थना सभागार में सम्मानित करते हुए तमाम शिक्षकों का धन्यवाद दिया और कहा कि इसी तरह हम सभी को अभी और भी मेहनत करते रहने की आवश्यकता है जिससे कि जिले का हर एक कोना में शिक्षा का एक वास्तविक विकास संभव हो सके।
Source:शेखपुरा की हलचल