समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 23.05.2022

श्री सावन कुमार, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सत्त जाँच के क्रम में लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा के उपरांत स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा पचना तालाब, बरूई तालाब, मीठी तालाब व बरूई दिघी तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाबों की उड़ाही का काम प्राक्कलन एवं नियत समयानुसार नहीं किया जा रहा है
अतः इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा को कड़ी चेतावनी देते हुये अपने प्रवेक्षण में प्राक्कलन के अनुरूप व ससमय कार्य कराने का निदेश दिया गया।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।