वन स्टाॅप सेंटर का डीएम सावन कुमार ने किया औचक निरीक्षण

शेखपुरा न्यूज़ : जिलापदाधिकारी सावन कुमार द्वार वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर हेतु अपना भवन प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन है। निरीक्षण के क्रम में भवन का निर्माण कार्य बंद पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को शीध्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही अगर संवेदक द्वारा ससमय कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है। तो संवेदक के विरूद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाय। आज ही समाहरणालय शेखपुरा स्थित महिला हेल्प लाईन कार्यालय का भी निरीक्षण जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा किया गया।

महिला हेल्पलाइन सेंटर

निरीक्षण के क्रम में परियोजना प्रबंधक सह के क्रम में परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्राथमिकी दर्ज होने पर स्वयं स्थलीय जाँच कर पूर्ण रूपेण जानकारी प्राप्त करें। कार्यालय के बाहर सूचना पट्ट पर अद्यतन जानकारी का प्रदर्शन करें एवं फलैक्स के माध्यम से महिलाओं के उत्पीड़न के पश्चात् उनके हित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे। विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है।

source:sheikhpura mail