शेखपुरा।भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती भाजपा जिला कार्यालय, वाजिदपुर, शेखपुरा में बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो० सुधीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबों के आराध्य है।
उनके त्याग, बलिदान के कारण ही एक भारत, अखंड भारत के सपनों की ओर बढ़ चला है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. के स्वयंभू, जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, इस कार्यक्रम के संयोजक व जिला पार्टी प्रवक्ता राजीव सिन्हा, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनंद प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक पंकज कुमार, भगवान दास गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष चकन्द्र राम, ओबीसी मंडल अध्यक्ष राजेश्वर यादव, गोपाल कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।