शेखपुरा न्यूज़। समाहरणालय के परेड ग्राउंड से नशामुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डीएम सावन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर 10 किलोमीटर बालक वर्ग के प्रतिभागियों को रवाना किया गया। तत्पश्चात 10 किलोमीटर वर्ग के ही बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को रवाना किया गया। ज्ञातव्य हो कि 10 किलोमीटर वर्ग के प्रतिभागियों के लिए समाहरणालय मैदान से चाँदनी चौक, दल्लू चौक, स्टेशन रोड, गिरिहिन्डा, वाईपास होते हुए तीनमुहानी मोड़ से समाहरणालय मैदान स्थल तक रुट निर्धारित किया गया था। जबकि 5 किलोमीटर वर्ग का रुट समाहरणालय मैदान से चाँदनी चौक, वीआईपी रोड वाईपास रोड होते हुए तीनमुहानी मोड़ से समाहरणालय मैदान तक पूर्व से निर्धारित किया गया था।

10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में भदौस के सुरेन्द्र कुमार विजेता, लक्ष्मीपुर के आलोक कुमार उपविजेता रहे। भदौस के ही कौशल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि रितिक कुमार नोनिया, राजा कुमार, रिषभ कुमार, नीरज कुमार, राम निवास कुमार, तिलकदेव कुमार को क्रमशः चतुर्थ स्थान से नवम स्थान प्राप्त किया।10 किलोमीटर बालिका वर्ग में हथियावाँ की शिवानी कुमारी विजेता एवं डोवाडीह की प्रतिमा कुमारी उपविजेता रही। फतेहपुर की चाँदनी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, शिम्पी कुमारी, संध्या कुमारी, निकिता कुमारी, सविता कुमारी एवं रिंकी कुमारी ने क्रमशः चतुर्थ स्थान से दशम स्थान प्राप्त किया।5 किलोमीटर बालक वर्ग में भदौस के राजा सरगम विजेता, महादेव स्थान के गौरव कुमार उपविजेता रहे। मोनू कुमार, तूफान कुमार, विलास कुमार, जयंत बिहारी अमित कुमार प्रेमनाथ एवं गौतम कुमार ने क्रमशः चतुर्थ स्थान से दशम स्थान प्राप्त किया ।5 किलोमीटर बालिका वर्ग में माउर ग्राम की शिवानी कुमारी विजेता एवं अम्बारी ग्राम की छोटी कुमारी उपविजेता रही । लोदीपुर की सुषमा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। राखी कुमारी, सपना कुमारी, रीतू कुमारी, निभा कुमारी, सोनाली कुमारी, पूजा कुमारी, एवं साधना कुमारी ने क्रमशः चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर बालक वर्ग में 278 एवं बालिका वर्ग में 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 05 किलोमीटर बालक वर्ग में 505 एवं बालिका वर्ग में 221 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को 5000-5000 रुपये उपविजेता को 3000-3000 एवं तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को 2000-2000 रुपये पुरस्कार के साथ-साथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जबकि चतुर्थ स्थान से दशम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपये पुरस्कार के रुप में तथा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Source:शेखपुरा की हलचल