लाइव डांस के दौरान Gori Rani ने बदन पर फेरा हाथ, उछल उछल कर नाची

गोरी रानी के दीवाने केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. गोरी रानी के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनका हर गाना हिट होना लाजमी है.अपने हर एक स्टेज शो में गोरी रानी नए-नए स्टेप करती हैं और देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है.हरियाणवी डांसर गोरी रानी के लोग खूब दीवाने हैं. गोरी रानी के आगे बड़े-बड़े लोग टिक नहीं पाते हैं.इनके डांस स्टेप भी कमाल के होते हैं. गोरी रानी हिंदी और हरियाणवी दोनों ही गानों में जबरदस्त डांस करती हैं. उनका धाकड़ डांस देखकर लोग इनकी तरफ खींचे चले आते हैं.गोरी रानी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो खूब धमाल मचा रहा है.

इसे भी पढ़ें..  साराअली खान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, नही बांधी इस साल रक्षाबंधन पर करीना के बच्चों को राखी
Gori Rani hariyanvi dancer
उछल उछल कर नाची

इस वीडियो में गोरी ने सफेद रंग का सूट पहना है जो काफी खूबसूरत लग रहा हैं। वहीं, वो इसमें भरी महफिल में तेरे ‘तेरे खेत में मैडम’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। यही वजह है कि गोरी रानी के गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। गोरी रानी की परफॉर्मेंस सभी पसंद करते हैं. अपनी परफॉर्मेंस के दौरान वह वहां बैठे दर्शकों के बीच भी एनर्जी भर देती हैं, जिससे वहां पर बैठे दर्शक भी उनके साथ झूमने लगते हैं.गोरी रानी का एक-एक स्टेप काफी ज्यादा जानलेवा है जो लोगों को दीवाना बना रहा है। इस गाने को गोरी रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Haryanvi Dancer के सभी वीडियो यहाँ देखिए ????

गोरी रानी का ये डांस वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो इस पर भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं. गोरी रानी की फैन फॉलोइंग भी खूब जबरदस्त है और यह शादी पार्टियों में भी अधिकतर डांस करते हुए देखी जाती हैं.इस स्टेज शो के दौरान उन्होंने सूट पहना हुआ है जिसमें वह अपनी कमर को लट्टू की तरह घुमा रही हैं. लोग गोरी रानी को बार-बार स्टेज पर देखना पसंद करते हैं.