छापामारी के दौरान दो कारोबारियों और आठ शराबियों नशे की हालत में गिरफ्तार

। उत्पाद विभाग और नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को अलग -अलग स्थानों पर छापामारी कर दो कारोबारियों और आठ शराबियों को धर दबोचने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक सह उत्पाद थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान दो शराब कारोबारियों को बड़ी मात्रा में शराब के साथ धर दबोचा गया। जिनके यहां से बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। छापामार दस्ते ने चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के लहना गांव से धनेश्वर केवट नामक कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। जबकि अन्य स्थानों से 6 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। वही नगर थाना पुलिस ने शहर के महादेव नगर मुहल्ले से ससुराल आए एक युवक को शराब पीकर ससुराल में हंगामा मचाते गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें..  Barbigha news: बस ड्राईवर को घेरकर मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
छापामारी के दौरान दो कारोबारियों और आठ शराबियों नशे की हालत में गिरफ्तार
आठ शराबियों नशे की हालत में गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी जतन यादव का पुत्र शिवम कुमार बताया गया है। दूसरा शराबी बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर गांव निवासी ईश्वर चौधरी का पुत्र मतलू चौधरी के रूप में चिन्हित किया गया है। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी उत्पाद थाना में दर्ज कर उन्हे शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।साथ ही बरामद शराब को जब्त कर ली है।उधर गिरफ्तार सभी 8 शराबियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से करने के उपरांत अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई। जिन्हे कोर्ट भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जहां उनसे शराब पीने के जुर्म में जुर्माना वसूल किए जाने के बाद उन्हें मुक्त किया जायेगा।

Source:शेखपुरा की हलचल