The Sheikhpura

Sheikhpura News, Hindi Latest News

Barbigha newsSheikhpura news

Barbigha Thana: दिनदहाड़े लूटपाट करने के दौरान घटना का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या

शेखोपुरसराय । शुक्रवार को बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत में शुक्रवार के दिन एक घर में घुसकर तीन युवक के द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट करने के दौरान घटना का विरोध करने पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ लिया। जबकि एक युवक मौके पर से फरार हो गया। मृत महिला की पहचान वीरपुर गांव की रामरती देवी के रूप की गई है। महिला घर में ही किराना दुकान चलाती थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महिला को घर में अकेले देखकर पड़ोस के ही तीन युवक ने घर में घुसकर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। उसी दौरान घटना के विरोध करने पर बदमाशों ने महिला का का गला दबाकर हत्या कर दिया। मृतक महिला काबेटा और बहू दोनों दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत है।मृतका का छोटा बेटा राजेश कुमार सीएसपी संचालक सादिकपुर दूसरा बेटा संजय प्रसाद सरकारी शिक्षक हैं ।

मृतका की बहू रीतू देवी निमी दक्षिण ग्रामीण बैंक में कार्यरत है।इस मामले में गिरफ्तार किए गए युवको की पहचान वीरपुर गांव निवासी उपेंद्र राम के पुत्र रिक्की कुमार तथा गोरी राम के पुत्र सूरज कुमार बताया गया है। जबकि भागने में सफल हुआ युवक उसी गांव के रंजीत प्रसाद का पुत्र विश्वजीत कुमार बताया गया है। इस बाबत मृतका के पुत्र ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दुकान से चार हजार रुपए सहित 25000 रूपये नकदी और एक भर सोना लूट लिया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा के साथ बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया। इसबाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी। जो घर में ही किराना दुकान चलाती थी। उन्होंने कहा कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने महिला की हत्या गला दबाकर कर दी।उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।