शेखपुरा: बिजली के हाई टेंशन तार की मरम्मत कर रहे एक बिजली कर्मी करंट की चपेट में आ गया। बिजली कर्मी मो फैजल को इलाज के लिए निकट के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बिजली कर्मी पूरी तरह शट डाउन लेकर तार जोड़ने का काम नगर क्षेत्र के चांदनी चौक पर कर रहा था।
करंट लगने की इस घटना पर सभी कर्मी अचम्भे में हैं। आशंका जताई जा रही है कि बिजली बंद रहने के बाद भी करंट लगने का कारण इन्वेर्टर या जेनेरेटर कारण हो सकता है। फिलहाल कर्मी की हाल्ट खतरे से बाहर स्थिर बनी हुई है।
सोर्स: शेखपुरा की हलचल
