शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा शेखपुरा के मुख्य बाजार कटरा बाजार वीआईपी रोड में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान छह दुकानों को सील किया गया।
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन सहित शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी तथा पुलिस बल शामिल रहे। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे अतिक्रमण किए हुए थे जिसे कार्रवाई करते हुए हटाया गया और 6 दुकानों को सील भी किया गया।

इस अभियान को लेकर अतिक्रमण किए लोगों में हड़कंप का माहौल बना रहा।