शेखपुरा…सरकार के निर्देशों के अलोक में बुधवार को आंगनवाड़ी में माता और बच्चो को दी जाने वाली सुविधा की जाँच की गयी।इस जाँच में दूसरे जिले के डीपीओ को लगाया गया है। जिले के एक प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दूसरे प्रखंड में भेज कर स्थित का जाएजा लेने का टास्क दिया गया है। सरकार स्तर पर यह शिकायत पहुच रही थी कि कोरोना संकट काल में आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहने के कारण इसके लाभुक को घर जाकर ही सभी सुविधा और पोषाहार वगैरह पहुचाने की व्यवस्था की गयी थी।
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ नवादा के डीपीओ को जाँच और निरीक्षण के लिए भेजा गया है। जबकि यहाँ के डीपीओ को गया जिले में जाँच का टास्क दिया गया है। इसी प्रकार सदर प्रखंड शेखपुरा के सीडीपीओ को अरियरी और इसी प्रकार अरियरी के सीडीपीओ को जिले के दूसरे प्रखंड में जाँच और निरीक्षण के लिए भेजा गया है। इन सभी को इस दौरान मिलने वाले पोषाहार के साथ साथ बच्चो को वजन मापी, पोषण के अन्य उपाय के बारे में तथ्य इकट्ठा करने को कहा गया है। इस सम्बन्ध में एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार के पास भेजा जाना है। समाचार भेजे जाने तक जाँच और निरीक्षण का कार्य जारी है।
