शेखपुरा कार्यपालक सहायक अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे थे। जिसे शनिवार को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटीहोने के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म किया गया है। इस बाबत बिहार राज कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सभी कार्यपालक सहायक अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के कार्यपालक सहायक 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
जिसे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर मिशन निदेशक के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद संघ के मांग पत्र को आगामी आयोजित होने वाले शाषी परिषद की बैठक में अनुमान रखने तथा आंदोलन के क्रम में किए गए दंडात्मक कार्रवाई को समाप्त करने का आश्वासन दिया गया। जिसको लेकर सभी कार्यपालक सहायक के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे। अनिश्चितकालीन हड़ताल को तत्काल प्रभाव से आगामी शाषी परिषद की बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बैठक के बाद भी उनकी मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो फिर से आंदोलन जारी रहेगा।
