शेखपुरा न्यूज़ : बरबीघा । स्थानीय थाना पुलिस ने बीती मध्य रात्रि नगर के नारायणपुर गढ़ स्थित बगीचे में संचालित एक देसी शराब निर्माण के फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार ने की। छापामारी के दौरान एक फैक्टरी संचालक को भारी मात्रा में शराब ,शराब बनाने के यंत्र और उपकरणों के सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने में सफल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्य रात्रि को बगीचे में शराब निर्माण का कार्य चल रहा था।तभी गुप्त सूचना के आधार पुलिस टीम वहां आ धमकी। घटनास्थल से 20 लीटर निर्मित देसी शराब , 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब , 4 रसोई गैस की भट्ठी , 3 रसोई गैस सिलेंडर , कई शराब बनाने के यंत्र और उपकरणों के साथ साथ 8 एल्युमनियम का तसला बरामद किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल से बरामद अर्ध निर्मित शराब को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दी ।जबकि अन्य सामनों को जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि शराब निर्माण के एक फैक्टरी संचालक शीबू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जो कि नारायणपुर निवासी इंद्रदेव चौधरी का पुत्र बताया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक प्राथमिकी गिरफ्तार और दो फरार कारोबारी के विरूद्ध दर्ज की गई है। जबकि गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
source:शेखपुरा की हलचल