बिहार और MP में मिली विस्फोटक सामग्री, CRPF ने IED समेत डेटोनेटर किया बरामद

इंडियन सोल्जर्स अपने हार्ड वर्क और डेडिकेशन को लेकर जाने जातेहै, और उसी की एक झलकी CRPF की एक टीम ने दिखाई हैं, जहां CRPF के 205 कोबरा बटालियन ने मंगलवाार को बिहार के औरंगाबाद जिले के थाना मदनपुर इलाके में लाडुइया पहाड़ गांव में छापा मारा. यहां ऑपरेशन में 13 डेटोनेटर, 4 कैन आईईडी और 600 मीटर कॉरडेक्स वायर बरामद किया गया हैं, सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए, इंडियन सोल्जर्स के द्वारा यह एक बहुत बड़ी सफलता हैं

Explosive material found in Bihar and MP
CRPF ने IED समेत डेटोनेटर किया बरामद

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स के द्वारा मंगलवार को बिहार और मध्यप्रदेश के दो अलग अलग हिस्से में छापेमारी की गयी, जिसमे उनको बड़ी सफलता मिली हैं, और बहुत सारे विस्फोटक सामग्री बरामद किये गये हैं, अब जहां उस जगह से सुरक्षा सम्बन्धी इतना खतरा देखने को मिला हैं, तो यहाँ के सुरक्षा एजेंसियो की चिंता काफी बढ़ गयी हैं, उनके द्वारा यह पता किया जा रहा हैं की ये सारी एक्सप्लोसिव मटेरियल का उपयोग कहा किया जाना था और कौन कौन लोग इसके जिम्मेदार हैं.

और इधर CRPF की दूसरी टीम 148 कोबरा बटालियन मध्य प्रदेश पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से बालाघाट जिले के गढ़ी थाने के भूरसटोला गांव में छापा मारा. यहां 3 डेटोनेटर, 5 किलोग्राम यूरिया, 375 ग्राम जिलेटिन, 1 स्टील कंटेनर, बिजली के तार, बैटरी बरामद की है.जो की बहुत ही खतरनाक होती है की इससे IED ब्लास्ट जैसे खतरे को अंजाम ,दिया जा सकता हैं, आइये आपको बताते हैं क्या होती हैं IED ब्लास्ट.

IED भी एक तरह का बम ही होता है, लेकिन यह मिलिट्री के बमों से कुछ अलग होता है. आतंकी IED का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए करता है. IED ब्लास्ट .IED ब्लास्ट होते ही मौके पर अक्सर आग लग जाती है, क्योंकि इसमें घातक और आग लगाने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर आतंकी सड़क के किनारे अपना घात लगाये रहते हैं, ज्यादातर फौजियों से भरे वाह.