बाप – बेटा को मारपीट कर किया घायल,पड़ोसी का दामाद घर में घुसकर कर रहा था छेड़छाड़

शेखपुरा न्यूज़ । शनिवार के दिन जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौंदी गांव में घर में घुसकर पत्नी के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर एक पक्ष के लोगों से घर घुसकर 42 वर्षीय संतोष महतो और उसके 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना में घायल बाप और बेटा को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां दोनो का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

बाप - बेटा को मारपीट कर किया घायल,पड़ोसी का दामाद घर में घुसकर कर रहा था छेड़छाड़
बाप – बेटा को मारपीट कर किया घायल

इस बाबत घायल संतोष महतो ने बताया कि वह बाप और बेटा रासायनिक खाद खरीदने गांव के ही दुकान पर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी घर में अकेली खाना पका रही थी। तभी उसके पड़ोसी बनवारी महतो का दामाद जो बरबीघा नगर के गंज पर मुहल्ले का निवासी है, उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसी समय बाप और बेटा खाद लेकर घर वापस लौटा। साथ उसे पत्नी के साथ छेड़खानी करते देख लिया। इसका विरोध करने पर उसके ससुर और अन्य परिवार मिलकर लोहे के रॉड से वार कर बाप – बेटा को घायल कर दिया। इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Source:शेखपुरा की हलचल