अरियरी: प्रखंड अंतर्गत विमान गांव स्थित एक खपरैल गौशाला में बीती मध्य रात्रि अचानक लगी आग से गौशाला के अंदर बंधी दो कीमती मवेशियों की मौत आग में झुलसकर हो गई। जबकि एक मवेशी बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक है। वहीं गौशाला के दूसरे कमरे में रखे मवेशी के चारा का सैकड़ों मन भूसा और पूरा गौशाला जलकर राख हो गया। इस घटना में मवेशी पालक किसान बमबम सिंह के पुत्र रंजीत कुमार को ढाई लाख रुपए से अधिक का नुक़सान पहुंचा है।
सूत्रों ने बताया कि घटना में एक कीमती दुधारू भैंस और एक दो साल की पांडी जलकर मर गई। वहीं एक तीन साल की पाडी के शरीर का नब्बे प्रतिशत झुलस गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि जब आगलगी के बाद आग के लपटें तेज हो गई ।तब बगलगीर की नींद खुली। तब जाकर ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग बुझाने में सफलता पाई।
