बीते रात आपसी मामला में एक का सिर फोड़ दिया. ये घटना जियनबीघा गांव की है जो शेखपुरा ज़िला के कोसरा पंचायत में पड़ता है. जब मामला का पता परिजनों तथा ग्रमीणों को पता चला तो सुलह का मनसा से जाने पर इनलोगों पर गोलीबारी का मामला सामने आया है.

जब ग्रामीण कोसुम्भा थाना में FIR लिखवाने गए तो थाना प्रभारी द्वारा FIR ना लेने का मामला सामने आया है. साथ में लोगों को थाना से वापस भी जाने को कहा गया. ग्रामीणों का कहना है थाना अध्यक्ष जातिबाद कर रहे है. थाना अध्यक्ष का नाम कमला प्रसाद बताया गया है और चौकीदार का नाम लखन पासवान तथा जानर्दन पासवान बताया जा रहा है.
आपको बता दूँ की आरोपी भी पासवान समूह से है. मामला की शिकायत DSP को करने बाद भी थाना अध्यक्ष ने FIR लेने से मना कर दिया, साथ में ग्रामीणों का कहना है की गाली-गलौज कर थाना से भगा दिया. ग्रामीणों का ये भी कहना है महिला से बदतमीजी की गई है.