शेखोपुरसराय अंतर्गत कबीरपुर गांव से हत्या एवं साहिब अठन्नी के मामले में चार अपराधी को बुधवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोपी रंजीत कुमार यादव को एक देसी पिस्टल व दो गोली के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही साइबर ठगी के मामले में मनोज यादव लल्लू कुमार सोनू कुमार विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही देसी पिस्टल, गोली, एक स्कॉर्पियो एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड और बहुत सारे मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है।
