शेखपुरा में अग्निपथ योजना के मध्य नजर डीएम एवं एसपी के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
अग्निपथ को लेकर पूरे देश में चल रहे आंदोलन और उपद्रव के मद्देनजर जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च में एडीएम , एसडीओ , एसडीपीओ के साथ साथ दर्जन भर थानों और ओपी के अध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष सशस्त्र बल शामिल थे।फ्लैग मार्च में शामिल डीएम और एसपी ने लोगों से जिला में शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने वैसे शरारती तत्वों को चेतावनी दी कि जिला का माहौल बिगाड़ने में अपनी भूमिका निभाने वाले शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने आम लोगों से जिला में अमन चैन बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम ने कहा कि हिंसा के लिए लोगों को उकसाने वालों और उपद्रव करने वालों के बारे में गुप्त तरीके से पुलिस और प्रशासन को सूचना दें। ताकि वैसे तत्वों के ऊपर फौरन कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला का इतिहास शांति और आपसी भाईचारे का रहा है। जिसे आप कायम रखें।