मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत सबल योजना के तहत मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से 21 लाभुकों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को हेल्मेट पहनकर ही नियंत्रित चाल में ही ट्राईसाइकिल चलाने की सलाह दी । ताकि आप सुरक्षित यात्रा कर सकें। इस मौके पर अभिजीत सोनल सहायक निदेशक जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण ने बताया गया कि यह ट्राई साइकिल एक बार चार्ज करने के बाद 40 से 45 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है। उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 70 लाभुकों द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण कराया गया था।

जॉचोपरांत कुल 53 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। आज प्रथम फेज में कुल 21 लाभुकों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया है। मौके पर मौजूद लाभुक द्वारा इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। ज्ञातव्य हो कि इस योजनान्तर्गत इस वर्ष 08 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। कोई भी पात्र उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है। आवेदकों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु सामाजिक सुरक्षा कोषांग शेखपुरा से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
Source:शेखपुरा की हलचल